Sunday, September 7, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, अलीगढ़ के 16 अनुदेशक भी हुए लाभान्वित



अलीगढ़: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSC) द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित 1510 अनुदेशकों को मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ स्थित ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी अलीगढ़ में भी किया गया, जहां मा. विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने 16 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान पीडी डीआरडीए श्री भाल चन्द त्रिपाठी और प्रधानाचार्य आईटीआई श्री राजेश कुमार गौतम भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश

मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के तहत अब तक 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यहाँ युवा अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

विधायक इगलास ने कहा

मा. विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण और दिव्यांगजन को विशेष प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं की तैनाती उनके जिलों में की गई है।

अलीगढ़ जिले के लाभान्वित अनुदेशक

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़: विकास सिंह, राहुल, ब्रजेश यादव, पंकज सिंह, राजीव कुमार, ललित कुमार, परमेश कुशवाह, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, जगवीर सिंह।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोल: अजीत कुमार, सूर्य प्रताप सिंह।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अतरौली: रेनू, देव कुमार सैनी, हरवीर सिंह फौजदार।

एनआईसी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, मनोज कुमार लोहिया, राकेश कुमार आर्य, दिनेश कुमार जौहरी, मोहित गुप्ता, आयुष शर्मा, उमेश कुमार, हुकुम सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment