
अलीगढ़ः नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान का दूसरा चरण 30 जून से शुरू होगा। गुरूवार को नगर निगम की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि नगर निगम द्वारा महानगर में जल निकासी और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये निरंतर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति व दुकान जिन्होंने सड़क, नाले-नालियों पर अतिक्रमण कर यातायात व जल निकासी व्यवस्था को बाधित किया हुआ है, वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। सहायक नगर आयुक्त को अतिक्रमण व स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है।
यहां चलेगा अतिक्रमण अभियान
30 जून को दुर्गाबाड़ी कॉलोनी (जोन सं. 1) थाना सिविल लाइन व क्वार्सी
05 जुलाई को देहलीगेट से गौंडा मोड़ तक (जोन सं. 3) थाना देहली गेट व रोरावर
06 जुलाई को गोंडा मोड़ से नींवरी मोड़ तक (जोन सं. 3) थाना बन्नादेवी व रोरावर
08 जुलाई को हाथरस अड्डा आगरा रोड से पालीवाल इंटर कॉलेज होते हुए अन्नू पेठा भंडार जीटी रोड तक
11 जुलाई को रामलीला ग्राउंड से मदार गेट चौकी होते हुये सर्राफा मार्केट तक (जोन सं. 2) थाना गांधीपार्क, सासनी गेट व कोतवाली
13 जुलाई को सासनी गेट चौराहे से जयगंज होते हुए फूल चौराहे तक (जोन सं. 3) थाना सासनी गेट
14 जुलाई को शिवाजी मार्ग व टीकाराम कॉलोनी (जोन सं. 2) थाना गांधीपार्क
16 जुलाई को आईटीआई रोड बिजली घर से बरौला पुल के नीचे तक (जोन सं. 4) थाना बन्नादेवी
18 जुलाई को देहली गेट चौराहे तुर्कमान गेट पुलिस चौकी तक व सराय मियां से जंगलगढ़ी तक (जोन सं. 3) थाना देहली गेट
20 जुलाई को नौरंगाबाद छावनी से पला रेलवे फाटक तक (जोन सं. 2) थाना गांधीपार्क
21 जुलाई को कुंवर नगर कॉलोनी व देवी नगला पुलिया से सूखा पीपल मानसिंह तिराहा तक (जोन सं. 2) थाना गांधीपार्क
23 जुलाई को मस्कट होंडा मेलरोज बाईपास से जलालपुर होते हुए नादा पुल चौराहे तक (जोन सं. 4)
25 जुलाई को सारसौल चौराहे से नादा पुल चौराहे तक (जोन सं. 4) थाना बन्नादेवी में अभियान चलाया जायेगा।