
अलीगढ़ः नगला पटवारी क्षेत्र की फोर्ट कॉलोनी में गुरूवार रात एक मकान से 300 बोरी राशन का चावल बरामद किया गया है। चावल को स्थानीय डीलर के सुपुर्द कर दिया गया।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह को फोन से सूचना मिली कि नगला पटवारी से राशन की कालाबाजारी की जा रही है। डीएम ने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार सोनी, तहसीलदार कोल डा. गजेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, पूर्ति विभाग व मंडी सचिव के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक नवनिर्मित बंद घर में राशन के बोरे भरे पड़े थे। डीएसओ शिवाकांत पांडेय व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा ने चावल की जांच की। जिसमें राशन का चावल होने की पुष्टि हुई। एसीएम द्वितीय ने बताया कि मकान में करीब 300 बोरे चावल भरे हुए हैं। इन सभी को कब्जे में ले लिया है। मकान और यह चावल किसके हैं, इसकी जांच की जा रही है।