उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जीत के बाद आज एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर हैं। इस बार के उत्तर प्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रचा है और लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। इसी कड़ी में आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ उनके दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति से मिलने के बाद तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
Delhi | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with Deputy Chief Ministers of UP Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak called on Prime Minister Narendra Modi at his residence. pic.twitter.com/sVxZId29A4
— ANI (@ANI) April 11, 2022
मोदी से मुलाकात के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा कि ‘नए भारत’ के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका पाथेय प्राप्त किया। आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी!
इसे भी पढ़ें: खरगोन: सांप्रदायिक हिंसा पर शुरू हुई सियासत, सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े कपिल मिश्रा और दिग्विजय सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात के दौरान भी दोनों उप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल है। इससे पहले ही योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में शामिल होने वाले अरविंद कुमार शर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्हें दिल्ली से यूपी भेजा गया था।