
लाउडस्पीकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने रामनवमी के मौके पर शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाय है और हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा कर दी है। एमएनएस द्वारा साझा की गई इस जानकारी के अनुसार, आज यानि रामनवमी के दिन को ही हनुमान चालीसा के पाठ के लिए चुना गया है।
Maharashtra | MNS has announced to put a loudspeaker outside Shiv Sena Party HQ ‘Shiv Sena Bhawan’ in Mumbai and play Hanuman Chalisa on it today on the occasion of #RamNavami pic.twitter.com/CkQXME2aeX
— ANI (@ANI) April 10, 2022
शिवसेना ऑफिस के पास एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर लगाने के बाद से शिवसेना भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि, मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर आवाज उठाने के बाद एमएनएस ने शिवसेना भवन के सामने पोस्टर लगाया था।
उल्लेखनीय है कि, 2 अप्रैल को राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। वहीं राज ठाकरे ने एक रैली में कहा था कि, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते है? अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं।मुझे अपने धर्म पर गर्व है।’