2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के पाकिस्तानी हैंडलर अली काशिफ जान को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के मुताबिक पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर 2016 के आतंकी हमले का पाकिस्तानी सूत्रधार अली काशिफ जान को आतंकवादी घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि आतंकवादी अली काशिफ जान पाकिस्तान स्थित आतंकी ‘लॉन्च पैड’ से काम करना जारी रखे हुए है। वह भारत में हमलों के लिए आतंकवादियों की लगातार भर्ती कर रहा है।
Terrorist Ali Kashif Jan continues to operate from terror launch pads in Pakistan, continues to recruit cadres for attacks in India: MHA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2022
जान उर्फ जान अली काशिफ तीसरा आतंकवादी है जिसे केंद्र सरकार ने पिछले पांच दिनों में आतंकवादी घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले का हैंडलर जान था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक मारे गए थे। जान राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज और जांच किए जा रहे विभिन्न मामलों में भी आरोपी है। इन मामलों में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।