
दिल्ली: SDMC मेयर के आदेश के बाद दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकानें बंद हुईं।
दुकान मालिक ने बताया, “यहां करीब 1000 लोग इस कारोबार से जुड़े हैं। दुकानें बंद करने का अचानक निर्देश आया। हमारा दुकानों में लाखों रुपये का सामान रखा है जो तब तक सड़ जाएगा। सरकार को पहले बताना चाहिए था।” pic.twitter.com/Lf5EvHdumd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2022
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन वर्जित रहता है। यही कारण है कि खुले में मीट बिकने से श्रद्धालु खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और उनके धार्मिक भावनाओं और आस्था पर फर्क भी पड़ रहा है। इसके बाद से उन्होंने आगे बताया कि हमने फैसला लिया है कि दक्षिण एमसीडी में कोई भी मांस की दुकान नहीं खुलेगी। यह फैसला आज से लागू हो गया है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं इससे जुड़े व्यापार में लोगों ने कहा कि यहां करीब 1000 लोग इस कारोबार से जुड़े हैं। दुकानें बंद करने का अचानक निर्देश आया। हमारा दुकानों में लाखों रुपये का सामान रखा है जो तब तक सड़ जाएगा। सरकार को पहले बताना चाहिए था।
ओवैसी का मोदी पर निशाना
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के इस चिट्ठी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा कि मोदी बड़े उद्योगपतियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वैचारिक गुर्गों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस चाहते हैं। आय के नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मांस अशुद्ध नहीं है, यह सिर्फ लहसुन या प्याज जैसा भोजन है। सिर्फ 99% नहीं। 100% लोगों के पास मांस नहीं खरीदने का विकल्प है यदि वे नहीं चाहते हैं