
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से दिल को झकझोर कर देने वाली खबर सामने आ रही है। कस्बा जैतपुर के मोहल्ला बाईपास में एक महिला की मौत हो गई। पत्नी की मौत की खबर पति बर्दाशत नहीं कर पाया और अपनी पत्नी की जलती चिता में जाकर कूद गया। इस मौके पर मौजुद लोगों ने उसे बचाया। बता दें कि पति बृजेश इस बीच झुलस गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और बृजेश को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पत्नी की जलती चिता में कूदकर आत्महत्या करने वाले पति की हरकत देखकर काफी लोगों की आखें भर आई।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और गले में रस्सी का फंदा कसा होने पर मृतका की मां ने सुसराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि मृतक महिला उमा की शादी साल 106 को कस्बा जैतपुर निवासी बृजेश कुशवाहा से हुई थी। पत्नी की मौत सुनकर पिता काफी सदमे में चला गया है। वहीं मृतका की मां का कहना है कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। गुरूवार की रात बेडरूम में उमा का शव फर्श पर पड़ा था और गले में दुपट्टे का निशान भी बना हुआ था।