नयी दिल्ली। दिल्ली के बादली एक्सटेंशन इलाके में बुधवार को एक मकान में आग लग गयी,जिसके बाद आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के 42 साल, पीएम मोदी बोले- एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही पार्टी
उन्होंने कहा कि आठ लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया है, आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन अभियान चालू है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।