
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। इस बीच, कुलगाम जिले में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
Kulgam encounter, J&K | One local terrorist of proscribed terror outfit LeT killed, search underway: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) April 9, 2022
अधिकारी के मुताबिक इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका बल ने भी माकूल जवाब दिया और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान करने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारी के अनुसार, इस बीच दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएच पुरा के चाकी समद इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है।