
देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी पीक आना बाकी है। देश में 23 जनवरी को कोरोना अपने पीक पर होगा। इस दौरान देश में 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। अभी रोजाना ढाई लाख केस सामने आ रहे हैं। वहीं ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि पीक पर आने के बाद केस तेजी से कम होने की बात कही जा रही है।