
एक UFO रिसर्चर ने सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि मंगल ग्रह पर 25 किमी चौड़े एलियन बेस का पता चला है, जिसे NASA दुनिया की नजरों से छिपा रहा है। स्कॉट वी वारिंग नाम के इस रिसर्चर ने ट्वीट किया कि मंगल की सतह पर एक आयताकार आकार की वस्तु दिखाई दे रही है। ये जगह सुल्सी गोर्डी के दाईं ओर स्थित है। उन्होंने बताया कि मेरी वेबसाइट को हटा दिया गया है, इसलिए मैंने यहां पर पोस्ट किया है।